हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहायपुर के निकट नाले में तैरते शव को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव सहायपुर-जगीपुर के युवक आज सुबह करीब पांच बजे दौड़ लगाने के लिए गांव से निकले ही थे कि गांव के निकट गंदे नाले में उन्होंने एक व्यक्ति के शव को तैरते देखा। जिसे देखकर युवकों की चीख निकल गई। नाले के निकट मची अचानक चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। ग्रामीणों ने देखा कि एक साठ वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव नाले में तैर रहा है। नाले के किनारे खून भी पडा है। संभवतः हत्यारों ने वृद्ध की यहीं हत्या की और शव को गले में रस्सी बांधकर नाले में फेंक दिया। ग्रामीणों ने नाले में पडे वृद्ध के शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी एवं एसएसआई प्रवीन कुमार अपने हमराह एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को नाले से बाहर निकाला। काफी देर तक शव को नाले के किनारे पहचान के लिए रखा। मगर कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया है। एसएचओ ने बताया कि शव को कुछ समय के लिए फ्रीजर में रखा जाएगा। जिससे उसकी पहचान हो और हत्या का कारण पता चल सके। गांव सहायपुर के निकट नाले में मिली वृद्ध की लाश पर तेज धार दार हथियार के निशान थे। संभवतः हत्यारों ने तेजधारदार हथियार से ही वृद्ध की हत्या की थी औेर गले में रस्सी का फंदा डालकर नाले में फेंक दिया। नाले के किनारे खून के निशान भी मिले हैं इससे प्रतीत होता है कि वृद्ध को यहां लाकर उसकी हत्या की और शव को छिपाने के लिए नाले में फेंक दिया। मगर सुबह युवकों को तैरती लाश दिखाई दी और वृद्ध की लाश के बारे में जानकारी मिली