कानपुर नगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पी0एन0 सिंह ने बताया है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, जैन, पारसी एव क्रिस्चन) के छात्र/छात्राओं हेतु नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (एन0एस0पी0) पर आनलाईन आवेदन करने की समय सारिणी जारी कर दी गयी है जो निम्न प्रकार है।
A- Opening of NSP Portal for submition of Pre Matric, Post Matric and Merit-cum-Means based scholarship application-Date 18th August 2021
B- Last date of applying for Pre Matric scholarship application-15th November 2021
C- Last date of applying for post Matric and Merit-cum-Means based scholarship application- 30th November 2021
उन्होंने जनपद में संचालित समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त व निजी प्राइमरी विद्यालय/उच्च प्राईमरी विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय/उच्च माध्यमिक विद्यालय/मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि भारत सरकार, द्वारा संचालित National Scholarship Portal (एन०एस०पी०) पर के0वाई0सी0 की प्रक्रिया पूर्व में पूर्ण कर चुके समस्त विद्यालयों का डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण अति आवश्यक है। डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण करने के उपरान्त ही छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकेगा, जिसके लिए संस्था के प्रधानाचार्य एवं संस्था के छात्रवृत्ति के नामित नोडल अधिकारी (आई0एन0ओ0) को अपनी लागिन पर आधार विवरण एवं आधार लिंक मोबाइल नं0 एन0एस0पी0 पोर्टल पर दर्ज करना होगा। प्रक्रिया के दौरान आई0एन0ओ0 के आधार के साथ लिंक मोबाइल नं0 पर ही ओ0टी0पी0 प्रेषित किया जायेगा, जिसके उपरान्त डेमोग्राफिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी, तत्पश्चात सम्बन्धित शिक्षण संस्था इसकी सूचना कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कलेक्ट्रेट कैम्पस नियर कोषागार, सिविल लाईन्स, कानपुर नगर को उपलब्ध करायेगें। जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक एन०एस०पी० पोर्टल पर के0वाई0सी0 पूर्ण नही की गयी है, वे के0वाई0सी0 का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लें। इस संबंध में जनपद के समस्त विद्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों/मदरसों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार की वेबसाइट https://scholarships.gov.in में National Scholarship Portal पर दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयावधि में अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को आनलाईन आवेदन करने हेतु सूचना देते हुए आवेदन करवाना सुनिश्चित करें।