Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांशीराम कालोनी के लोगों ने किया विधायक का स्वागत

कांशीराम कालोनी के लोगों ने किया विधायक का स्वागत

मुख्यमंत्री के सामने रखीं गई जन समस्याओं का होगा शीघ्र निराकरण: विधायक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालोनी के नागरिकों ने एक स्वागत कार्यक्रम एवं जनसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर लोगों ने समस्याओं को उठाकर उनके निराकरण की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाथरस के भाजपा विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनुरोध शर्मा, हिजामं के प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य, हिजामं जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, भाजपा नेता विष्णु गौतम, मुकेश कौशिक, संजय शर्मा, हिजाम के विभाग संयोजक संजय सिन्हा, जिला महामंत्री जितेन्द्र वार्ष्णेय प्रधान, जिला मंत्री सुनीत शर्मा, वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, जिला सम्पर्क प्रमुख देवेन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी अवधेश श्रोती, सुनीत आर्य, शिवशंकर गुलाठी, थान सिंह कुशवाहा मचांसीन थे। आशुकवि अनिल बौहरे, देवी सिंह निडर, गणपति गणेश की काव्य रचना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आयोजकों द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का फूलमाला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब सरबजीत सिंह जैसे भारत के योद्धाओं को हत्या से नहीं बचा पाई थी, लेकिन वर्तमान में मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पूरी ताकत से पैरवी कर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय से कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगवाने में सफल रही और जाधव को वकील भी मुहैया कराने में केन्द्र सरकार सफल रही। यह मोदी सरकार का प्रशंसा योग्य कार्य है। विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि जब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिकन्द्राराऊ आये थे तो सिकन्द्राराऊ से लखनऊ तक जाते हुये मैंने हैलीकाॅप्टर में उनको हाथरस की प्रमुख समस्यायें जिसमें तालाब फाटक पर ओबरब्रिज निर्माण, तालाब का सौन्दर्यीकरण, शहर में सफाई व नालों की समस्या से अवगत कराया और लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मैंने हाथरस विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को उनके समक्ष रखा और उनसे समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिलवाये हैं। सभी समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान होगा। इसके अलावा मैंने मुख्यमंत्री को हाथरस के उद्योग धंधों के पलायन से अवगत करा कर यहां उद्योगों को स्थापित कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात दमदारी से रखी है। इसके बाद विधायक ने पूरी कांशीराम कालौनी का भ्रमण कर गंदगी आदि समस्याओं को देखा। इस दौरान कांशीराम कालौनी के दर्जनों महिलाओं-पुरूषों ने अपनी समस्यायें विधायक के सामने रखीं। जिनके निस्तारण का आश्वासन विधायक श्री माहौर ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु गौतम एवं संचालन मोहन पण्डित ने किया। इस अवसर पर पीके कुशवाहा, गंगाराम वाष्र्णेय, कासिम कुरैशी, अजीत पहलवान, मान सिंह ठेकेदार, कन्हैया पहलवान, जमील खान, गोपाल वाष्र्णेय, सरिता सिंह बघेल, रमन माहौर, महेश वर्मा, बबली सोलंकी, दुर्गेश वार्ष्णेय, नन्दिनी देवी, अशोक कुमार, ज्योति गौतम, विजय गोस्वामी, ज्ञानेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।