कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आतंकवाद विरोध दिवस वर्ष 1992 से प्रति वर्ष 21 मई को मनाया जाता आ रहा है इस क्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार ने देश में सभी प्रशासनिक कार्यालयों में एक साथ प्रातः 11 बजे आतंकवाद के विरोध में शपथ पढ़वाने के निर्देश सभी कार्यालयों में उनके विभागाध्यक्षो द्वारा पढ़ाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने अपने कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन तथा अन्य कर्मचारियों को शपथ दिलायी। हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृण विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।