फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा ने आज रविवार को विद्युत विभाग के एक्सईएन व एसडीओ को बुलाकर शासन की प्राथमिकता के अनुसार जनता को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने, गरीब जनता को अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश दिए। विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था गड़बड़ है, उसमें सुधार किया जाए। प्राइवेट कर्मचारी जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। चेकिंग के नाम पर किसी गरीब को अनावश्यक परेशान न किया जाए। जनता पर कार्रवाई से पहले एमनेस्टी व सर्वदा योजना के बारे में जानकारी दें। नए कनेक्शन कराने, लोड़ बढ़ाने, बकाया जमा कराने को पंजीकरण कराएं। योजना की समय सीमा समाप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करें। विधायक ने ककरऊ कोठी सबसबस्टेशन को जाने वाले मार्ग को ठीक कराने के निर्देश दिए। एक्सईएन आरबी रॉय से उसायनी से आने वाली ३३ केवी लाइन निर्माण में आने वाली समस्या दूर कराने तथा रामनगर बिजलीघर के जमीन उपलब्ध कराने को कहा। विधायक ने आश्वासन दिया कि एनएचएसआई अफसरों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। एक्सईएन शहर प्रथम चंद्रशेखर आजाद, एक्सईएन द्वितीय आरपी वर्मा, एक्सईएन ग्रामीण आरबी रॉय, एसडीओ सचिन गुप्ता मौजूद थे।