समय से सभी कार्य, साफ सफाई स्वच्छता व कानून का राज प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, ढिलाई न बरते अधिकारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियेां को निर्देश दिये है कि ग्रीष्म ऋतु में उत्पन्न पेयजल समस्या को त्वरित एवं प्रभावी तरीके से समाधान करें सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालयों एवं स्थानीय निकायों को शासन की मंशा के अनुरूप सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है तथा कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरते। जिलाधिकारी ने उन्होंने गंदगी को ये बीमारियों का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि इसके लिए सरकारी विभागों को स्वच्छता पर बल देते हुए जन चेतना जागृत करने की भी पहल करें। केवल एक बार नही, बल्कि साफ सफाई स्वच्छता का कार्य बार-बार लगातार किया जाना चाहिए। जिससे सभी सरकारी कार्यो की साफ सफाई आदि की छवि में सुधार हो। नगरीय निकायों की सफाई के लिए विशेष पहल करने के निर्देश देेते हुए कहा कि निकाये अपने परिसरों एवं नगरों की वार्डबार स्वच्छता सुनिश्चित करने पर जोर दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यो का समय से संपादित करना, साफ सफाई स्वच्छता व कानून का राज प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाये। कार्यालयों की साफ सफाई व गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्थाओं को प्रत्येकदशा में दुरस्त रखा जायेे। ग्राम प्रधान, डीडीओ, अधिशाषी अभियंता जलनिगम, खंड विकास अधिकारी ये सुनिश्चत कर ले कि उनके क्षेत्र में जो भी हैंडपंप खराब हो उसको प्रत्येकदशा में ठीक करा ले। अब शासन के निर्देशों के क्रम में खराब हैडपंपों को ठीक कराने का कार्य ग्राम प्रधान को दे दिया गया है अतः उनसे बेहतर समायंजस्य बनाकर खराब हैंडपंपों को ठीक कराकर ग्राम प्रधानों का पूरा सहयोग लिया जाये। ग्राम प्रधान के कार्यो में रूचि न लेने की दशा में भी स्पष्ट रूप से बताये। रसूलाबाद, अकबरपुर, अमरौधा, संदलपुर, झींझक, सरवनखेड़ा, मैथा आदि क्षेत्रों में भी कई जगह से हैंडपंपांे की खराबी की शिकायत प्राप्त हो रही है। जिसे बीडीओ, ग्राम प्रधान अवश्य देख ले। सभी अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत को भी निर्देश दिये है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में देख ले प्रत्येकदशा में पानी व पेयजल स्थिति ठीक रहे। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या कही न उत्पन्न हो ये भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। कही कोई हैंडपंप खराब हो उसको तुरन्त दुरस्त करें। इसके अलावा कानून एवं शांति व्यवस्था को भी दुरस्त रखे। जनपदस्तरीय ग्रामीण पेयजल नियन्त्रण कक्ष व खंड विकास स्तर पर नियंत्रण कक्षों को सक्रिय रखकर समस्याओं का निराकरण मौके पर करा लिया जाये। भीषण गर्मी में जल ही जीवन है अतः पेयजल की आपूर्ति मे किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। गर्मी में भी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। जिसके लिए सभी को एकजुटता से प्रयास अभी से प्रयास करना होगा। यदि नल पानी न दे तो वहां सबमर्सिबल पम्प लगवाया जाये, ताकि जनता को पानी की किल्लत न हो। कन्ट्रोल रूम के अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी समस्या पेयजल से न हो। कार्यालय जिला अस्पताल, विकास खंड, तहसील कार्यालय, विकास भवन में यदि पेयजल फ्रीजरों में कही कोई खराबी आयी है तो उसको कलेक्ट्रेट व विकास भवन नाजिर, तहसील एसडीएम, खंड विकास अधिकारी कार्यालय में बीडीओ, जिला अस्पताल- सीएमओ, सीएचसी, पीएचसी-एमओआईसी, नगर पालिका और नगर पंचायत- ईओ तत्काल ठीक कराकर ठंडे पेयजल की व्यवस्था दुरस्त रखे। क्योकि दूर दराज से आने वाले फरियादी व लोग कार्यालय आते है और प्यास लगने पर पानी पीते है और उनको पानी के लिए इधर उधर भटकना न पड़े ये संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि कार्यालय के पानी के श्रोत पूरी तरह से दुरस्त रखे। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने जिलाधिकारी को बताया कि कोई भी समस्या पेयजल से न हो इसके लिए जनपद स्तर पर विकास भवन के कक्ष संख्या 213 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गयी है, जिसमें प्रभारी के रूप में सहायक अभियंता राजेश कुमार वर्मा 9451179516 तथा सहायक प्रभारी मो. शफी जिला सलाहकार पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्य कर रहे है। उन्होंने जिलाविकास अधिकारी को निर्देश दिये कि विकास भवन में नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से सक्रिय रखे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 9936822922 को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। पेयजल समस्या का निवारण हेतु विकास खण्ड स्तर पर भी नियंत्रण कक्षों की स्थापना की जा चुकी है। जिसमें सभी विकास खंडों सहायक विकास अधिकारी (प) प्रभारी अधिकारी नामित कर दिया गया है। विकास खंड अकबरपुर सहायक प्रभारी अधिकारी भगवानदीन 9839712103, सरवनखेड़ प्रमोद सोनकर 9648572585, मैथा सदाशिव मिश्र 8604475150,मलासा आरपी पाठक 8858596321, राजपुर कमलेश गौतम 8896667160 नामित किये गये है। इसी प्रकार अमरौधा विकास खंड हेतु नामित अधिकारी डीके पाल 9839277457, डेरापुर- रामप्रकाश 9005165400, झींझक- मो. राशिद 9634198891, संदलपुर- डीके पाल 9839277457 को नामित किया गया है। रसूलाबाद विकास खंड हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं) विष्णु गुप्ता 9415729912 को नामित किया गया है। स्थापित नियंत्रण कक्षों में सह प्रभारी अधिकारी अवर अभियंता स्तर के अधिकारी जल निगम, यूपी एग्रो के है को नामित किये गये है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, डीडीओ आरआर मिश्रा, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित आदि अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » साफ सफाई व गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्थाओं को प्रत्येक दशा में रखे दुरस्त: डीएम