कानपुर देहात। रविवार को सोसाइटी फाॅर ग्रीन इण्डिया हाईटेक सिटी अकबरपुर कानपुर देहात में दीपावली में आग से बचाव का निःशुल्क प्रशिक्षण सैकड़ों युवाओं को दिया गया। दीपावली में आग से बचाव की निःशुल्क ट्रेनिंग एवं 20 लोगों को बेहतरीन कार्य करने के लिये सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के शामिल होने आये मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षक दो बार राष्ट्रपति सम्मान, एक बार गवर्नर सम्मान एवं मुख्यमंत्री शौर्य सम्मान धारक शिवदास प्रसाद का स्वागत राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकार्ड विजेता रजत गुप्ता एवं संस्था के सदस्यों ने तिलक कर किया। इसके बाद शिवदास प्रसाद ने कई घण्टे लगातार अग्नि सुरक्षा के गुण सैकड़ों युवाओं को दिये साथ ही ये भी बताया कि इस दीपावली को अपने आपको एवं दूसरे को किस प्रकार सुरक्षित कर सकते हैं।
सैकड़ों लोगों की जिन्दगी बचाने वाले ऐसे निडर एवं साहसी अधिकारी का सम्मान सैकड़ों युवाओं ने सलामी देकर किया गया एवं उनको वचन दिया स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित रखेंगे। सोसाइटी फाॅर ग्रीन इण्डिया हाईटेक सिटी संस्था के रजत गुप्ता ने धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षण को आवश्यक और अत्यन्त लाभकारी बताया।
कार्यक्रम के अंत में अग्निशमन अधिकारी ने अग्नि बचाव जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले 20 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें अनुरूद्ध यादव, राधिका मिश्रा, हिमांशु कौशल, रूचि पाल, पंकज कुमार, सोनिया खान, प्रतिक्षा पाठक, आशुरूमा बेगम, लक्ष्मी, खुशबू यादव, सोनी देवी, पूनम देवी, दीपिका द्विवेदी, प्रगति, अंजली शुक्ला, तृप्ति रावत, गरिमा सिंह गौर, साक्षी शर्मा, खुशबू यादव थे।
कार्यक्रम में रजत गुप्ता सहित राघवेन्द्र गुप्ता एवं सैकड़ो युवा शामिल रहे अंत में अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने रजत गुप्ता सहित समस्त टीम को शुभकामना संदेश दिया।