फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ग्रामीण अंचलों में बेहतर पेयजल व्यवस्था को लेकर डीपीआरओ ने अधीनस्थों के पेच कसे। वहीं उन्होंने सरकारी नलकूपों के रिबोर कराने में धीमी गति सामने आने पर नाराजगी व्यक्त की। परियोजना निदेशक सर्वेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता मे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे पेयजल सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे जल संसाधनों की ब्लाकवार समीक्षा करते हुए परियोजना निदेशक ने सभी खण्ड विकास अधिकरियो को निर्देशित किया कि जनता को बेहतर जल उपलब्ध कराने हेतु संचालित सभी योजनाओ मे त्वरित कार्यवाही करें एवं शीघ्र कार्य पूर्ण करे। उन्होंने रिबोर की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। अवसर पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने सभी अधिकरियो से अनुरोध किया कि सभी जल श्रोतो के जल का परिक्षण उनके कार्यालय मे स्थित लैब मे अवश्य कराये।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी सभी पेयजल योजनाओ से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित रहे।