Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पाकर लोगों ने राहत महसूस की

चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पाकर लोगों ने राहत महसूस की

2017.05.23 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल को कस्बा शिवली बस स्टॉप पर प्रमुख समाज सेवी एवं तारा चन्द्र इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानी पाण्डे ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरबत का वितरण करवाया। चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पाकर लोगों ने राहत महसूस कि। बताते चले कि हिन्दू धर्म में जेष्ठ मास के मंगल का बड़ा महत्व है इस दिन लोग हनुमान जी का विधि विधान से पूजन भोग लगाते है तथा शर्बत या मिष्ठान का वितरण करवाते है कस्बा शिवली बस स्टॉप पर पिछले कई वर्षों से प्रमुख समाज सेवी ज्ञानी पांडेय द्वारा शर्बत का वितरण करवाया जाता है। मंगलवार को शर्बत वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश मिश्रा, देव सिंह, प्रवीण तिवारी, अनुभव मिश्रा, मोनू सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।