फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारत विकास परिषद तरूण शाखा फिरोजाबाद के तत्वावधान में अमरदीप स्कूल विभव नगर के संगीत सभागार में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ प्रचारक धर्मेंद्र ने भारत मां व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पांच शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। जिसमें शरद पोरवाल ब्रजराज सिंह इंटर काॅलेज, राजेश जी बच्चू बाबा सरस्वती विद्यालय प्रमुख थे। प्रान्तीय भारत को जानो प्रभारी कृष्ण कुमार कनक को पं. प्रतापनारायण मिश्र सम्मान राज्यपाल द्वारा प्राप्त होने पर विशेष सम्मान किया
प्रश्नमंत्र प्रतियोगिता में तेरह विद्यालय की टीमों ने भाग लिया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में सुभद्रा देवी इंटर काॅलेज वासुदेवपुर के विद्यार्थी विजय यादव तथा कुमारी अंजली प्रथम रहीं। वहीं वरिष्ठ वर्ग में मां वैष्णो देवी इंटर काॅलेज ढोलपुरा के विद्यार्थी कुमारी विनीता यादव तथा सुमित यादव की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। ये दोनों विजेता टीमें सत्ताईस नवम्बर को प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में आगरा में प्रतिभागिता करेंगी। संचालन अतुल यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वदीप प्रबंधक ब्रजराज सिंह संस्थान तथा विशिष्ट अतिथि अनुपम शर्मा निदेशक बृजराज सिंह शिक्षण संस्थान द्वारा विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी गयीं। शाखा संरक्षक पीयूष बंसल तथा अभिषेक मित्तल ने पुरस्कार वितरित कर सभी टीमों को सममानित किया। कार्यक्रम संयोजक शरद पोरवाल ने जीनियर नाइट प्रतियोगिता के विजेता दस विद्यार्थियों को एक-एक हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया। शाखा सचिव कुमारी आकांक्षा अग्रवाल तथा शाखाध्यक्ष विनय उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रतीक सिंघल, सदस्य सौरभ राजू, पवन आदि उपस्थित रहे।