कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज मंगलवार अपराह्न मुखबिर की सूचना पर इन्सपेक्टर संजय कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक भोलेन्द्र चतुर्वेदी, क्राइम ब्रांच के दरोगा एस0के0 दुबे, कान्सटेबिल प्रवीण व गौरव की टीम ने रेवना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम मछैला मे छापा मारकर सुमित सचान व ललित सचान को हिरासत में लिया है। तलाशी में इनके पास से पुलिस को दर्जनों फर्जी मोहरें, लैपटाप, आठ मोबाइल फोन, आठ ए0टी0एम0 कार्ड एवं अलग-अलग नामों की आधा दर्जन से ज्यादा पासबुके मिली है। आधा दर्जन से ज्यादा गिरोह के सदस्य फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एक एकाउण्ट में पंनचान्वे हजार व दूसरे में बीस हजार रूपये जमा है। बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य भोले-भाले नागरिकों को लाॅटरी आदि का झांसा देकर अपने एकाउण्ट में पैसा मंगा लेते थे तथा ए0टी0एम0 का पिन नम्बर पूछकर खाते से रूपये साफ कर देते थे। पकड़े गये दोनो आरोपियों ने दो दर्जन से ज्यादा वारदातें स्वीकार की है। यह लोगों को बातो में फंसाकर उनका कोड पूछ लेते थे और फिर उनके खाते से खरीदारी भी कर ली जाती थी। यह गिरोह इतना शातिर था कि पकड़ से निकल जाता था।