लखनऊ। डाक सप्ताह के अंतर्गत आज शनिवार को लखनऊ जी.पी.ओ में मेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लखनऊ जी.पी.ओ से बुक किए गए रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट डाक के प्रेषक एवं प्राप्तकर्ता का नाम, पता के साथ साथ मोबाइल नंबर लिखने का निर्देश दिया गया जिससे प्रेषक को डाक के पारगमन की सही स्थिति प्राप्त हो सके। इसके साथ-साथ प्रत्येक पोस्टमैन को प्रस्तावित वर्दी में डाक वितरण करने का निर्देश दिया गया, जिससे पोस्टमैन की अलग पहचान समाज में स्थापित हो सके, साथ ही साथ पोस्टमैन के द्वारा वितरण के समय डाक का वितरण पी.एम.ए मैडूयल से ही करने पर ज़ोर दिया गया, जिससे डाक की सही स्थिति तुरंत प्रेषक को प्राप्त हो सके।
डाक दिवस के अवसर पर लैटर बॉक्स से डाक की निकासी नान्यथा सॉफ्टवेयर के माध्यम से शत- प्रतिशत किया गया जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पत्र लैटर बॉक्स मे निकासी से न रह जाए। वितरण हेतु प्राप्त सभी डाक का 100% स्कैनिंग कर वितरण सुनिश्चित किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि D+0 की डाक का वितरण शत-प्रतिशत किया जा सके। डाक दिवस के अवसर पर डाकघर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।