Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बाल भवन के सभागार में, 51 शिकायतें प्राप्त -SDM

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बाल भवन के सभागार में, 51 शिकायतें प्राप्त -SDM

कानपुर नगर। उप जिलाधिकारी सदर, दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में आज तहसील सदर के अन्तर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बाल भवन के सभागार में किया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि आज के आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिनका समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 13, नगर निगम 08, डूडा 08, के0डी0ए0 05, पुलिस 04, केस्को 03, समाजकल्याण 03 तथा अन्य विभागों सहित कुल 51 शिकायते प्राप्ते हुई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में हर नारायण अवस्थी निवासी रामसिंह का पुरवा, भीमसेन कानपुर ने जर्जर विद्युत लाइन को बदलने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर अधिशाषी अभियन्ता दक्षिणाचंल को कार्यवाही किये जाने के संबंध में प्रेषित किया गया। अमित अवस्थी पुत्र हरि ओम अवस्थी यशोदानगर, कानपुर नगर में राशन वितरण के संबंध में राशन कोटेदार द्वारा दुकान समय से न खोले जाने की शिकायत पर जिलापूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जॉच कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये। सत्यनारायण राठी पुत्र स्व0 मंगल चन्द्र राठी बंसत कुंज अर्पाटमेन्ट, कानपुर नगर द्वारा अवैध कब्जा संबंधी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर जोनल अभियन्ता जोन-1 के0डी0ए0 को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया गया। इसके साथ ही सरस्वती पत्नी राधा कृष्ण निवासी तकसीमपुर, कानपुर नगर ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर संबंधित को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।