कानपुर नगर। बसन्त अग्रवाल, अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना0आ0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 में दावे एवं आपत्तियां दिनांक 01 से 30 नवम्बर, 2021 तक प्रस्तुत की जा सकती है।
उन्होंने बताया है कि उक्त अवधि में विशेष अभियान की चार तिथिया घोषित की गयी है, जिसमें प्रथम विशेष अभियान दिनांक 07 नवम्बर, 2021 (रविवार), द्वितीय विशेष अभियान दिनांक 13 नवम्बर, 2021 (शनिवार), तृतीय विशेष अभियान दिनांक 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) तथा चतुर्थ विशेष अभियान दिनांक 28 नवम्बर, 2021 (रविवार) को आयोजित किया जायेगा। उपरोक्त विशेष तिथियों में बी0एल0ओ0 मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदेय स्थलों पर सभी व्यक्ति अपने दावें एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया है कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये फार्म-6, नाम घाटाने के लिये फार्म-7, किसी प्रविष्टी को शुद्ध कराने के लिये फार्म-8 एवं एक ही विधानसभा में स्थान परिवर्तन के लिये फार्म-8क पर अपना आवेदन दिनांक 30 नवम्बर, 2021 तक प्रस्तुत किया जा सकता है। जनपद के सम्मानित नागरिको से अनुरोध है कि विशेष पुनरीक्षण अवधि में मतदाता सूची का निरीक्षण कर जिन व्यक्तियों के नाम सम्मिलित नही है, वह अपना नाम सम्मिलित कराने का कष्ट करें। आयोग द्वारा घोषित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का लाभ उठायें।