ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे निधान मजरे खरौली गांव निवासी चाचा भतीजा बाइक से निमंत्रण गए हुए थे। जहां पर उसी गांव के ही चार युवक भी निमंत्रण में गए हुए थे। घर वापस लौटते समय पुरानी रंजिश के चलते चारों लोगों ने चाचा भतीजे को रास्ते में रोककर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें घायल दोनों युवक कोतवाली पहुंचे और नामजद प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज कराया है।
गांव निवासी अमरेश कुमार अपने भतीजे धर्मेंद्र कुमार के साथ बाइक से गुरुवार की शाम फुटहा मजरे किशुनदासपुर गांव में निमंत्रण गया हुआ था। आरोप है कि घर वापस लौटते समय किशुनदासपुर गांव के निकट उसी गांव के ही चार युवकों ने घेर कर उनका रास्ता रोक लिया और दोनों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों युवक सीएचसी पहुंचे जहां उनका इलाज हुआ।अमरेश कुमार की तहरीर पर चारों आरोपितों पर केस दर्ज हुआ है।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि पूरे निधान मजरे खरौली गांव निवासी समरजीत, अजय, संदीप, विजय कुमार पर मारपीट का केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।