मिला ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने बतायीं समस्यायें
खेरागढ़ में सुगर सिंह लोधी ने किया जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में 15 अक्टूबर से गांव-गांव राहुल संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि आईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव की टीम के साथ भ्रमण कर रही है। जहां बीते दिनों शिकोहाबाद, टूण्डला, फिरोजाबाद के गांवों में भ्रमण कर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया गया। वहीं सोमवार को ओमनरायन कुशवाह की अध्यक्षता में जसराना के गांवों में राहुल संदेश यात्रा ने भ्रमण किया।
इस दौरान यहां के खेरागढ़ गांव में राहुल संदेश यात्रा का सुगर सिंह लोधी ने स्वागत किया। वहीं यहां के अन्य गांवों में भी कांग्रेस राहुल संदेश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर अंजन कुमार यादव ने कहा कि राहुल संदेश यात्रा में ग्रामीणों की समस्यायें सामने आ रही हैं और वे राहुल गांधी का संदेश को गंभीरता से ले रहे हैं। किसानों का लग रहा है कि उनका हित कांग्रेस में है और कांग्रेस पार्टी ही उनका सारा कर्जा माफ करायेगी इसलिए खुलकर अपनी समस्यायें बता रहे हैं। वहीं सुगर सिंह लोधी ने कहा कि राहुुल गांधी जी का प्रयास है कि कोई भी किसान जो कर्जे से परेशान है जिसका बिजली बिल अनाप-शनाप है परेशान न रहे कांग्रेस उसे इन सब परेशानियों से मुक्ति दिलायेगी इसीलिए उनकी संदेश यात्रा यूपी के कई जिलों में भ्रमण पर है जिसमें फिरोजाबाद भी शामिल है। जसराना में राहुल संदेश यात्रा को किसानों का भरपूर समर्थन मिला। प्रशांत तिवारी ने भी ग्रामीणों व किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और मुख्य अतिथि अंजन कुमार यादव से किसानों की बात करायी। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार धर्म सिंह यादव का स्वागत कार्यक्रम उनकी अनुपस्थिति में संपन्न न हो सका। इसके अलावा आदित्य यादव भी जिले से नदारद रहे। इस कारण जसराना के ये दो कार्यक्रम संपन्न नहीं हो सके। संदेश यात्रा में एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबूराम निशंक, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, सुगर सिंह लोधी, ओमनरायन कुशवाह, सेवादल जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, विवेक तिवारी कन्हैया, प्रशांत तिवारी, शिवम दिवाकर, सतीश चंद्र अग्रवाल, चुनाव प्रभारी तारिक अली, अनिल लहरी, जिला महासचिव वीरेंद्र यादव कल्लू, मयंक गोयल बिट्टू, हाजी नसीर अहमद, राजेश शर्मा राज, राजेंद्र वशिष्ठ संग काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।