एक ही जगह जमे कर्मियों का तबादला व दलाली बंद हो
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार के कैबिनेट परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगरा आगमन पर उनसे हाथरस के ट्रांसपोर्ट व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा के नेतृत्व में मिला और उनका जोरदार स्वागत के साथ उन्हें ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं से अवगत कराया। कैबिनेट परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगरा आगमन पर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा व जिलाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह सिकरवार उनसे मिले और उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कैरिज वाई रोड एक्ट के रजिस्ट्रेशन जब तक नहीं हो जाते तब तक इस पर होने वाले चालान को बंद किया जाये। रजिस्ट्रेशन जिला स्तर पर ही सरलता से किया जाये। उ.प्र. में ओवरलोड बंद है और पूर्णतः बंद रहना चाहिये लेकिन आरटीओ आॅफिसों में दलालों का प्रवेश बंद हो और एक ही सीट व स्थान पर 10-12 साल से जमे कर्मचारियों का तबादला किया जाये। उन्होंने परिवहन मंत्री को बताया कि उ.प्र. के प्रत्येक परिवहन कार्यालयों में परिवहन व्यवसाईयों के लिये बैठने की व्यवस्था हो तथा डबल ड्राइवर पर चालान पूर्णतः बंद हो तथा उ.प्र. में सबसे कम रजिस्ट्रेशन अलीगढ मण्डल में हुए हैं और अलीगढ मण्डल कार्यालय को निर्देशित किया जाये कि शीघ्रता से परिवहन व्यवसाईयों के रजिस्ट्रेशन किये जायें। ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को परिवहन मंत्री द्वारा उचित कार्यवाही शीघ्र किये जाने का आश्वासन दिया गया।