कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक करते हुए बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01.11.2021 से दिनांक 30.11.2021 तक जनसामान्य से दावे/आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। मतदाताओं की सुविधा हेतु 13.11.2021 (शनिवार) तथा 21.11.2021 (रविवार) व 27.11.2021 (शनिवार) को समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनसामान्य से दावे और आपत्तियां जैसे फार्म-6, 7, 8 व 8ए प्राप्त किये जायेंगे उक्त विशेष अभियान दिवस पर समस्त बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। ऐसे सभी मतदाता जो 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके हैं परन्तु उनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट गये हैं उनसे अपील है कि दिनांक 13.11.2021 तथा 21.11.2021 व 27.11.2021 को अपने मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराने/अपमार्जन कराने/संशोधन कराने के लिए निर्धारित प्रारूप भरकर जमा कर सकते हैं अथवा वोटर हेल्पलाईन मोबाइल एप के माध्यम से डाउनलोड एवं आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस विशेष अभियान के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं के फार्म भराए जाए इसमें कोई भी बीएलओ लापरवाही न करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।