कानपुर देहात। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जिसके द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली की छात्रवृत्ति हेतु वेबसाइट www.scholarship.gov.in पर गाईड लाइन जारी करते हुए समय सारणी निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पोर्टल की तिथि 18 अगस्त 2021, पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने हेतु नियत अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2021, पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने हेतु नियत अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021, प्रथम स्तर के सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021, द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है। इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ विद्यालयों/शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित कराये जाने हेतु कार्यवाही करें।