कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 10 नवम्बर 2021 को जनपद में सूर्यषष्ठी (छठ पूजा) पर्व को मनाये जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त तहसीलदार इत्यादि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस पर्व के अवसर पर सूर्य को अर्ध्य देने हेतु नदियों के किनारे, जलाशयों, नहरों तथा तालाबों पर स्त्री-पुरूष एवं बच्चे बड़ी संख्या में एकत्रित होते है। उक्त पर्व को सफलतापूर्वक मनाये जाने हेतु पूजन के समय भीड-भाड वाले घाटों, पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे। छठ पूजा पर्व के अवसर पर नदी, नहर, तालाब, जलाशयों के किनारे पारम्परिक स्थानों पर पूर्व की भांति नगर पालिका, नगर पंचायत व प्रशासन द्वारा अर्ध्य दिये जाने की समुचित व्यवस्था की जाये, घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाये एवं घाटों के अन्दर लोग गहरे पानी में न जाये, इस हेतु घाट के अन्दर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाये, नदी, नहर, तालाब, जलाशयों के किनारे पारम्परिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाये, पूजा आयोजन स्थलों पर किसी भी व्यक्ति के डूबने जैसी दुघर्टना की स्थिति उत्पन्न होने के दृष्टिगत आयोजन स्थलों पर गोताखोरों की व्यवस्था स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा की जाये, पूजा स्थलों की सत्त निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था की जाये, पूजा स्थलों पर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि की व्यवस्था की जाये। समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेंगे तथा सभी व्यवस्थाओं का स्वयं पर्यवेक्षण कर पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।