कानपुर देहात। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, तमिलनाडु उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीधर ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच चल रहे ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग का जायजा लिया। इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, बारीकी के साथ ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं तमिलनाडु उप निर्वाचन अधिकारी ने कानपुर देहात में चल रहे आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य के व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अच्छी व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने प्रसन्नसा भी प्रकट की।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, जिला ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, निर्वाचन से अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।