कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विशेष सचिव दुग्ध व जनपद के पूर्व सीडीओ राजकुमार श्रीवास्तव ने विकासभवन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, सीडीपीओ हौसला पोषण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पूरे मनोयोग से काम करें। प्रत्येक गर्भवती माता, किशोरियों को सही व वैज्ञानिक तरीके से पोषण की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेन्यू के अनुसार भोजन पकाने, एमडीएम कार्यकत्रियों द्वारा पकाया जाए। हौसला पोषण योजना का भोजन रसोइया द्वारा ही बनाया जाए। महिलाओं व बच्चों को पूरा घी का पैक्ड पैकेट वितरित किया जाए। इसका उद्देश्य महिलाओं को भोजन कराना नहीं बल्कि उन्हें सही भोजन के तौर तरीके सिखाना व उन्हें इसकी आदत डालना ही उद्देश्य है। इसके अलावा माइक्रो न्यूट्रीशियन की जानकारी देने के साथ ही उनका वजन, एचबी/बीपी आदि भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि समय समय पर महिलाओं को पे्ररक भी करना है। गांव के गोद लेने वाले अधिकारी निरीक्षण के दौरान आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी ग्राम प्रधान आदि को भलीभांति जानें तथा उनके कार्यों की समीक्षा भी कर लें। गांव की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाये तथा माॅं के दूध का भी महत्व बताना है। आयरन की लाल व नीली गोलियों को जानना है कि किस रंग की गोली कब खानी है।
मण्डल समन्वयक अनिल कुमार ने कहा कि हौसला पोषण योजना में गर्भवती माताओं एवं कुपोषित बच्चों के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने, स्वस्थ्य वातावरण स्थापित करने एवं कुपोषण मुक्त समाज बनाने की योजना है। डीडीओ आरआर मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों को गोद लिए गांव में निर्धारित प्रोफार्मा लेकर दिए गए बिन्दुओं को सत्यापित किया जाएं। डीएफओ डा0 राजीव मिश्रा, सीएमओ डा0 अनीता सिंह ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में मण्डल समन्वयक अनिल कुमार, डीएफओ डा0 राजीव मिश्रा, सीवीओ डा0 कृपाल सिंह यादव, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीएमओ डा0 अनीता सिंह, डीसी मनरेगा सुशील कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व सीडीपीओ उपस्थित रहे।