कानपुर, अर्पण कश्यप। चौ राम गोपाल यादव चौराहा बर्रा-8 पर शराब ठेका खुलने का विरोध अब स्थानीय लोगों ने करना शुरू कर दिया है। गायत्री सेवा समिति के बैनर तले शुक्रवार को क्षेत्रीय पार्षद पुत्र अर्पित यादव ने स्थानीय लोगों के साथ धरना दिया। अर्पित यादव ने बताया कि बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि अस्पताल चौराहा के पास पहले से ही कई शराब ठेके खुले हैं जिनपर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और इस चौराहा पर से गुजरने वाली क्षेत्र की बहन बेटियों को शराबियों की छींटाकसी का सामना करना पड़ता है लेकिन सबकुछ चुपचाप सहते हुए चली जाती हैं। हद तो अब यहांतक हो गई है कि चौ. राम गोपाल चौराहा पर शराब का ठेका खोलकर क्षेत्रीय लोगों की नींद हराम करने का काम किया गया है। अर्पित यादव ने बताया कि कई शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चैराहे से शराब ठेका नहीं हटाया गया तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। इसी क्रम में शनिवार को चैराहे पर आबकारी विभाग का पुतला जलाकर विरोध किया। इस मौके पर अर्पित यादव ने कहा कि चैराहे पर शराब ठेका नहीं चलने दिया जायेगा क्योंकि यहां पर शाम के समय क्षेत्र की बहन बेटियां रहती हैं जिनका घर से निकलना दूभर हो जायेगा।
इस मौके पर मुख्यरूप से दिनेश पाण्डेय, सुशील सोनी, आदर्श यादव, ओपी सचान, अमित द्विवेदी, डाॅ. अनूप सिंह, सूर्य कान्त द्विवेदी, महेन्द्र सिंह ‘छोटे’, ईशू, आजाद, रमा शंकर मिश्रा, विनोद यादव, आशीष आदि मौजूद रहे।