Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवागंतुक अधिकारियों ने अपना कार्यभार सकुशल रूप से करना किया शुरू

नवागंतुक अधिकारियों ने अपना कार्यभार सकुशल रूप से करना किया शुरू

2017.05.27 02 ravijansaamna
सीएमओ, एनएचएआई परियोजना प्रबन्धक, डीएसओ

सरकार की मंशा के अनुरूप शासकीय कार्याें को युद्धस्तर पर किया जायेगा पूराः नवागंतुक अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नवागंतुक सीएमओ के पद पर डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, एनएचएआई के परियोजना प्रबन्धक के पद पर आरके वर्मा व जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर अंशिका दीक्षित द्वारा अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात विभागीय कार्य सकुशल रूप से करना प्रारंभ कर दिया गया है तथा नवागंतुक अधिकारियों ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शासकीय कार्याें को युद्धस्तर पर पूरा कराया जायेगा। सीएमओ डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव इससे पूर्व मैथा में सीएचसी पर एमओआईसी के पद पर सकुशल रूप से कार्य कर रहे थे अभी हालही में पदोन्नत हुए मैथा के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपर सीएमओ डा. केके श्रीवास्तव ने सीएमओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर अपना कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया है उनकी प्राथमिकतायें जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी आदि पर बेहतर स्वास्थ सेवायें प्रदान करना है। एनएचएआई परियोजना प्रबन्धक आरके वर्मा द्वारा हाईवे को निरंतर सुव्यवस्थित कराना है साथ ही रात्रि में लगी लाईटों तथा हाईवे पर कही पर अनावश्यक कट न हो, हाईवे के बीच में लगे सुन्दरीकरण हेतु पेड़, पौधों का संरक्षण व संवर्धन कराना है तथा हाईवे पर यातायात को सुगम व दुर्घटना रहित बनाने के साथ ही एनएचआई को विभिन्न टोलों के माध्यम से राजस्व में वृद्धि भी कराना है। युवा जिलापूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित बीटेक स्नातक है तथा इससे पूर्व वह रायबरेली में भी अपनी सेवायें दे चुकी है। जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित द्वारा जनपद में चल रहे राशन कार्ड सत्यापन को समय से पूर्ण कराना है साथ ही कोटेदारों से जनपदवासियों को समय से राशन आदि की पूर्ति कराना है।