ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोकना घाट पर लगने वाले मेले में नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान की कार्यशैली और सुगम व्यवस्थाओं की लगातार प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर नगर पंचायत ऊंचाहार से लगभग 8 किलोमीटर दूर गंगा घाट के किनारे हर साल गोकर्ण तट पर लगने वाले ऐतिहासिक भव्य मेला में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर आम जनमानस ने प्रसंशा की। नगर पंचायत अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत की ओर से आम नागरिकों के लिए अनेकों सुविधाएं मुहैय्या कराई जाती हैं। इस बार भी गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना तट पर लगने वाले भव्य मेले में साफ-सफाई, शुद्ध पानी के टैंकर, मोबाईल टॉयलेट, चूना का छिड़काव तथा जेसीबी द्वारा कुछ जगहों को समतल कराया गया है जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को रहने ठहरने की व्यवस्था हो सके। इसके साथ ही अन्य कार्यों को भी करवाए जा रहे हैं जिससे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े तथा नगर पंचायत के कई सफाई कर्मियों को निरंतर सेवा देने के लिए मेला परिसर में गंगा तट के नजदीक ड्यूटी पर लगाया गया है।