Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को चालीस पौवा शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी के अनुसार एसआई रामदास पचैरी शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह के साथ आगरा अलीगढ़ रोड पर हनुमान चौकी फौजी ढावा के निकट गश्त पर थे। तभी उन्हें बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर बाइक सवार भागने लगे। एसआई व उनके हमराह ने पीछा कर बाइक सवार युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी के दौरान अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे 40 पौवा देशी शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों को आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अपने नाम सत्यपाल पुत्र हरीसिंह, हरेन्द्र पुत्र देवलाल निवासी रूहल बताया है।