शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस के अवसर पर कानपुर देहात के पहले सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज में पिछले वर्षों की तरह ही माहवारी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर आशीष मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद लड़कियों और महिलाओं के माहवारी के दिनों से जुड़े सवालों के जवाब दिए साथ ही यह भी बताया की माहवारी के दिनों में कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करना ज्यादा बेहतर रहता है क्योंकि कपड़ों के इस्तेमाल और उसके रखरखाव में बहुत समस्याएं आती हैं जबकि सेनेटरी नैपकिंस के प्रयोग से सुविधा रहती है और इसका निस्तारण कपड़े की तुलना में आसानी से किया जा सकता है उन्होंने यह भी कहा की माहवारी के दिनों में अंतर कम रहता है तो चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर माहवारी बहुत ज्यादा अनियमित है तो विशेषज्ञ डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा महावारी के दिनों में पेट दर्द होना सामान्य प्रक्रिया है। अगर असहनीय पीड़ा होती है तो दवाओं का इस्तेमाल विशेषज्ञों के परामर्श के साथ करना फायदेमंद होता है। यहां मौजूद डॉक्टर जे. पी. सिंह ने बताया कि माहवारी के दिनों में स्वच्छता बहुत जरूरी है और इसकी पूर्व तैयारी भी करनी चाहिए जिससे कई तरह की संक्रामक और गुप्त बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके बाद वक्त की आवाज की समनवयक श्रीमती राधा शुक्ला ने उपस्थित महिलाओं और लड़कियों को माहवारी से जुड़ा कार्यक्रम कुदरत का वरदान भी सुनाया जिसके अंतर्गत युवतियों और महिलाओं ने सेनेटरी नैपकिन और कपड़े के निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त की इसके बाद युवतियों ने माहवारी से जुड़े कुछ सवाल भी उनसे किए जिसके जवाब पाकर वह संतुष्ट हुई। मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया इस दौरान कार्यक्रम में ए. एन. एम. गीता श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान मायादेवी व सामुदायिक रेडियो वैत की आवाज से हरेंन्द्र, करिश्मा, हरि, सुमन और सुमित मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा तिवारी ने किया।