कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज प्रातः 6-8 बजे कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में ‘‘नेचर टाक’’ कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें 300 से ज्यादा लोग प्रातः काल भ्रमण करने वाले दर्शकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग पुरूष/महिला, प्रकृृतिप्रेमी, आई0आई0टी0, सी0एस0ए0 तथा एच0बी0टी0आई0 के सेवा निवृृत्त प्रोफेसर, वी0के0 शर्मा पर्यावरण प्रेमी, शिव कुमार गुप्ता, अध्यक्ष रामलीला कमेटी, गोल्डी मसाले के मालिक श्री गोएनका, एल0एम0एल0 के 94 वर्ष के उद्योगपति बालकृृष्ण सीरिया, वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डाॅ0 पाण्डेय आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन वी0के0 शर्मा तथा उनके साथीगण के द्वारा निदेशक कानपुर प्राणि उद्यान, डाॅ0 आर0के0 सिंह, पशुचिकित्सक तथा सहायक वन संरक्षक अयोध्या प्रसाद की उपस्थिति में कराया गया।
प्रातः 6 से 7 बजे तक ‘‘जू के प्राकृृतिक वातावरण का आनन्द’’
प्रातः 7 से 8 बजे तक नेचर टाक में प्राकृृतिक अनुभवों का आदान-प्रदान के साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन खुले लाॅन में प्रकृृति की गोद में की गयी। गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किये गये।
(अ) पर्यावरण संरक्षण तथा शुद्ध हवा, पानी व मृृदा की आवश्यकता।
(ब) प्रकृृति में पैदल चलने के लाभा- स्वास्थ्य के साथ साथ मन की प्रसन्नता।
(स) पैदल चलने से अच्छे हाॅरमोन का सृृजन जो अधिक ऊर्जा प्रदान करता तथा हमारी सोच सकारात्मक बनाता है।
(द) प्रकृति के करीब रहने से अपराध दर तथा विवाद में कमी।
(ल) घने वनावरण में घूमने से ज्ञानेन्द्रियों का पूर्ण विकास तथा हृदय दर रक्त चाप, कोर्टिशल स्तर पर असर। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास।
(व) अपने आस पास हरितमा संवर्धन के उपाय जैसे लाॅन, फुलवारी गमले आदि।
अन्त में प्रकृृति में रहकर स्वस्थ्य व खुशहाल रहकर ज्यादा रचनात्मक कार्य कराये जाने पर विस्तार से चर्चा हुई।