Tuesday, May 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2017 का आयोजन 01 जून को

खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2017 का आयोजन 01 जून को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2017 का आयोजन 31 मई, 2017 को पूर्वान्ह 08ः30 बजे से सर्किट हाउस स्थित सभागार में निर्धारित किया गया था। मण्डलायुक्त के दिये गये निर्देश के क्रम में उक्त गोष्ठी का आयोजन अब 01 जून, 2017 को किया जायेगा। गोष्ठी का स्थान, समय एवं अन्य निर्देश पूर्ववत् रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक आर0बी0 सिंह ने दी है।