108 ने दिया धोखा बराबर फोन रहा व्यस्थ।
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कहिंजरी विधुत उपकेन्द्र से संचालित औनाहा फीडर में 11 हजार वोल्टेज की विधुत लाइन ठीक करते समय अचानक बिजली सप्लाई चालू हो जाने से प्राइवेट लाईन मैन अमित पूरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंचे 100 डायल ने घायल को शिवली सीएचसी अस्पताल में लाये। मिली जानकारी के मुताबिक विधुत उपकेन्द्र कहिंजरी से संचालित औनाहा फीडर के बगुलाही गाँव के पास प्राइवेट लाईन मैन अमित लाईन सही कर रहा था तभी अचानक लाइट आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया मौके पर पहुंचे डायल 100 के कर्मियों ने सीएचसी शिवली लेकर गये। सीएचसी शिवली डॉक्टरो ने हालात बिगड़ते देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। डायल 100 के कर्मी ने बताया की 108 नम्बर एबुलेंस को कई बार फोन लगाया परन्तु फोन व्यस्थ बताता रहा जिसके कारण डायल 100 गाड़ी से ही घायल को शिवली सीएचसी लाया गया। मामले की जानकारी अवर अभियन्ता शिवम गुप्ता से बात की गई तो बताया कि मामले के बारे में पता किया जा रहा है। एस एस ओ पान सिंह ने बताया कि अमित ने दूसरी लाईन पर शटडाउन लिया था और काम दूसरी लाइन पर कर रहा था। आपको बता दे बीते कुछ दिन पहले भी विधुत उपकेंद्र कहिंजरी में इस तरह की घटना देखने को मिली थी। लापरवाही के ही चलते लाईनमैन नासिर खां भी बुरी तरह झुलस गया था। जिसके उपचार के दौरान एक हाथ काटना पड़ा था।