कानपुर, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गजाइनेशन के द्वारा बर्रा-6 डिंग डांग के पास पार्क पर तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर वर्ष 31 मई को लोगों को जागरूक करने का प्रयास तो किया जा रहा लेकिन उचित कार्यवाही की जब बात आती है। तब सरकार की उदासीनता सामने आ जाती है। कानपुर जिला महिला अध्यक्ष शशी प्रभा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट के अनुसार तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण भारत में लाखों की संख्या में लोग मर जाते है। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गजाइनेशन ने सरकार के इस रवैये की कठोर निन्दा की और कहा अगर सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो संस्था के द्वारा आंदोलन किया जायेगा जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्यरूप से अविनाश शुक्ला, अविनाश तिवारी, अवनेश मिश्रा, नितिन शर्मा, हर्षित, दीपक, आकाश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।