Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 181 आशा ज्योति केन्द्र महिलाओं के साथ हर कदम

181 आशा ज्योति केन्द्र महिलाओं के साथ हर कदम

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में नवनिर्मित आशा ज्योति केन्द्र महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में आपकी सखी-आशा ज्योति केन्द्र, काटजू रोड, इलाहाबाद में महिलाओं को निम्न ट्रेडों में (ब्यूटीशियन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकर, खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग), आत्म सुरक्षा (जूड़ो, कराटे) आदि निःशुल्क ट्रेनिंग एवं जागरूकता दिये जाने के लिये 01 जून, 2017 से 10 जून, 2017 तक निःशुल्क पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा, जो भी इच्छुक महिलायें ट्रेनिंग करना चाहती हैं, वो अपना पंजीकरण 01 जून, 2017 से करवा सकती हैं। निःशुल्क विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्यूटीशियन कोर्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग, फूड प्रोसेसिंग कार्यक्रम, एवं जूडो, कराटे 10 जून से आशा ज्योति केन्द्र में प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर महिलायें तथा स्वयं सहायता समूह और स्वैच्छिक संगठन के लोग भी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिले में महिलाओं के संबंध में होने वाली किसी भी समस्या क समाधान के लिये अधिक जानकारी लेने के लिये कार्यालय आपकी सखी-आशा ज्योति केन्द्र, काटजू रोड, इलाहाबाद में मोबाईल न0-7235004604 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र के अनुसार आशा ज्योति केन्द्र में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, गुमशुदा वाले मामले, छेडखानी के मामले, शारीरिक शोषण के मामले, प्रेम प्रसंग संबंधी मामले तथा अन्य महिला समस्या संबंध मामले लगातार आशा ज्योति केन्द्र इलाहाबाद में आ रहे हैं और उनका उचित समाधान किया जा रहा है।