Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंग ने घर में घुसकर महिला व बच्चो से की मारपीट

दबंग ने घर में घुसकर महिला व बच्चो से की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर में दबंग ने घर में घुसकर महिला से मारपीट की बचाने दौड़े ससुर को भी मारापीटा और कट्टा लेकर दौड़ा लिया पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शेखपुर निवासी विक्रम की पत्नी गुड़िया ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती तीस मई की रात करीब 8 बजे पड़ोसी अरविन्द सोनकर ने नशे की हालत में कट्टा व लाठी लेकर घर के अन्दर घुस आया और मेरे पति विक्रम व सुरेश को मारना पीटना शुरू कर दिया। अरविन्द व उसकी पत्नी ने मेरे छोटे-छोटे बच्चों को भी बुरी तरह मारा और मेरे ऊपर भी हमला करके अभद्रता की और मारपीट कर मुझे भी घायल कर दिया पुलिस मामले की जाँच कर रही है।