फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों मे युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान-2017 के अंतर्गत आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो मे युवा निर्वाचको के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी चुनाव उतना ही अच्छा होगा। विशेष रूप से युवा मतदाताओ को अभियान से जोड़ा जाएगा। बीएलओ को डोरटूडोर घर जाकर इसके लिए सर्वे करेगे और कालेजो मे जो युवा मतदाता बनने की श्रेणी मे आने वाले छात्रो को प्रोत्साहित किये जाने के लिए विशेष अभियान जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से चलाया जाएगा। डीएम ने पुनरीक्षण के लिए दी गयी समय सीमा के बारे मे बताते हुए कहा कि 6 से 7 जून तक मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिगं करायी जायेगी। 9 से 13 जून तक ईआरओ और एईआरओ की ट्रेनिंग करायी जायेगी। 1 जून से 3 जून तक बीएल को नियुक्ति की जाएगी। 14 से 16 जून तक बीएलओ को भी ट्रेनिंग करायी जायेगी। मतदाताओ सूचियों मे सुधार हेतु ई.पी.रेशियो की जांच एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के मतदाताओं को विशेष रूप से शामिल किये जाने के लिए ईआरओ और एईआरओ द्वारा अनुविक्षण 12 से 16 जून तक किया जाएगा। 19 जून का जिला निर्वाचन अधिकारी इसका संपरीक्षण करेगे। 20 से 24 जून तक फार्म 6 फार्म 7 का वितरण बीएलओ के द्वारा किया जाएगा। इसमें अन्य कार्य को 30 जून तक पूर्ण कर लिए जायेगे। 01 जुलाई से 31 जुलाई तक बीएलओ को घर-घर जाकर फार्म 6 भरवायेगे और मृतक मतदाताओ की का सत्यापन करेगे। 09 जुलाई और 23 जुलाई को राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट से दावे प्राप्त किये जाने का विशेष अभियान चलाया जायेगा। 31 जुलाई तक प्राप्त दावों का निस्तारण 31 अगस्त तक किया जायगा। 6 सितम्बर तक ईआरएम एस साफ्टवेयर मे एंट्री की जायगी और 14 सितम्बर तक ड्राफ्ट का प्रकाशन कर दिए जायेगे। जिस पर 15 से 30 सितम्बर तक आपत्तियां दर्ज करायी जा सकती है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम मे पहली बार बने निर्वाचकों पर फोकस करते हुए निर्वाचको को पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान 18-21 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भारतीय नागरिक के लिये चलाया जायेगा। वार्ता के दौरान एडीएम उदय सिंह मौजदू रहे।