हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में मदनलाल आर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें रमेशचन्द्र आर्य को राजनैतिक विद्वेष के कारण झूंठा फंसाने की तीव्र निन्दा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रमेशचन्द्र आर्य का सारा जीवन तप और त्याग का जीवन रहा है। नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। पालिका के राजस्व प्रकरण में बिल्कुल निर्दोष हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी व ठेकेदारों की सांठगांठ से घपला हुआ है। इसमें रमेशचन्द्र आर्य का कहीं भी हाथ नहीं है। नीलामी की जिम्मेदारी ईओ की होती है तथा यह नीलामी उनके समय में नहीं हुई है। आर्य समाज के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है तथा पूरा संगठन आर्य के साथ खड़ा है।
बैठक में ज्ञानेन्द्र कुमार आर्य, दिनेशचन्द्र आर्य, बनवारीलाल गोस्वामी, डी. पी. सिंह, दिनेशचन्द्र अग्निहोत्री, तुलाराम सुमन, डा. रवि चैधरी, राजेन्द्र पलावत, राजाराम आर्य, श्रीमती बीना आर्य, श्रीमती प्रकाशवती आर्य, कालीचरन आर्य, बदन सिंह आर्य आदि उपस्थित थे।