Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 4 दिन पहले मामूली बारिश के बाद संक्रामक रोग ने लिया विशाल रूप

4 दिन पहले मामूली बारिश के बाद संक्रामक रोग ने लिया विशाल रूप

2017.06.02 01 ravijansaamna2 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार व तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी।
ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी प्रतिनिधि उनके हाल पूछने अस्पताल नही आया।
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली के चम्पतपुर बाराखेड़ा के दर्जनों ग्रामीणों समेत 2 दर्जन बच्चों को डायरिया का प्रकोप छाया है जिसके चलते तीन मासूमों की गांव में ही मौत हो गयी। एम्बुलेन्स से मरीजों को सबसे पहले पीएचसी मैथा ले गई थे। पर वहाँ डॉक्टर न होने की वजह से सीएचसी शिवली लाना पड़ा। देखते ही देखते बीमारी पूरे गाँव में फैल गयी। बीमारी रुकने का नाम नही ले रही है मरने का सिलसिला लगातार जारी है। गाँव में भय व्याप्त है। जिससे चम्पतपुर गाँव के ग्रामीणों की समस्या बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले राज पुत्र लल्लू की डायरिया की वजह से मौत हो गयी थी। गाँव में डॉक्टरो की टीम औपचारिकता पूरी करने के बाद वापस आ गयी थी। दूसरे दिन कल गुरुवार को बीमारी ने विकराल रूप ले लिया। जिसमे आशिकी पुत्री राजेश आज शुक्रवार को एक और मासूम की मौत से पूरे गाँव में दहशत का माहौल है। गाँव के लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। रोशनी पुत्री महेन्द्र 7 माह की मौत हो गयी है। रोशनी का ईलाज भाऊपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। ईलाज और दर्जनों मासूम बीमारी की चपेट में आ गए। मरीजों कि संख्या बढ़ती देख डॉक्टर पीएचसी प्रभारी मोहन झा ने सीएमओ के के श्रीवास्तव को जानकारी दी उसके बाद डॉक्टरो की टीम सीएचसी शिवली पँहुची। बढ़ते मरीजों की संख्या को देख कर सीएमओ के के श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मरीजों को जिला अस्पताल व हैलट कानपुर रिफर कराया। सीएमओ ने प्रथम दृष्टया फूड पॉइजिंग की बात बताई गुरुवार रात को फूड पॉइजिंग टीम गाँव पहुंची। कुछ लोगों का मानना था कि गाँव में भंडारा खाने की वजह से बीमारी फैली है अस्पताल में मौजूद मरीज जयचन्द्र सलोनी रामचन्द्र का कहना था कि वह भण्डारा खाने नही गए थे उसके बाद भी वह बीमार हो गए है। वही डॉक्टर प्रथम दृष्टया से फूड पॉइजिंग मान रहे है। इसका खुलासा जाँच के बाद ही हो पायेगा की किस कारण पूरे गाँव में बीमारी का प्रकोप हुआ। आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, एस डीएम ब्रजेन्द्र सिंह, सीओ महेन्द्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर राधा मोहन मरीजों से मिलने सीएचसी शिवली पहुँचे। लगातार अधिकारियों का आवागमन चालू है। अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए है। सीएमओ ने बताया कि डॉक्टरो की टीम गाँव में भेज दी गयी है। वह पल पल की अपडेट ले रहे है। अनु, नेहा, कंचन, सलोनी, रामचन्द्र, रवि, रेशम, गुड्डी, राजरानी, बबली, नेहा, रामजानकी, छोटी बिट्टी, निधी, तारावती, सुदेवी आदि दर्जनों मरीजों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वही एक सवाल अस्पताल के अधिकारियों व प्रशासन पर भी खड़े होने लगे की मरीजों को जमीन पर ही लिटा कर ईलाज किया जा रहा है। वहां बेड शीट न होने से मरीजों को सरकारी सेवाऐं वंचित दिखाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस बात पर नाराजगी जताई है।