शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अचानक निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने सफाई व्यवस्था पर जताई नराजगी। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल ने शिवली कस्बे के भ्रमण किया और सराफा दुकानदारों से मिले और उनको सीसीटीवी लगवाने के आदेश दिये। वही महिलाओं को डायल 100 व महिला हेल्प लाईन 1090 व एम्बुलेन्स 108 की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो पुलिस को सूचित करें और दुकानदारों को हेल्पलाइन नम्बर दुकानों में चस्पा करने को कहा। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर नम्बरो पर कॉल की जा सके। साथ ही सभी दुकानदारों को अपने अपने दुकानों में सीसीटीवी लगवाने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से पूछताछ की उनसे कोई पुलिस कर्मी या दंबग फ्री में तो कोई वस्तु नही लेता है। बाजार में वसूली की जानकारी भी की क्या बाजारों में अवैध वसूली की जा रही है। कोतवाल राधा मोहन को आदेश दिये कि महीने में एक बार मीटिंग करे जिसमे हर गांव से पांच लोगों को बुलाया जाये साथ ही वरिष्ठ लोगों की सलाह लेकर अपराधियों को अपराध करने से रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि कोतवाल नेक व ईमानदार अफसर में से एक है। साथ ही पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया की पत्रकार अपनी कलम से जनता तक सन्देश देता है इसलिए पत्रकारों का भी अहम रोल होता है बिन पत्रकार के कुछ भी सम्भव नही है। पत्रकार ने वार्ता के समय शिवली कोतवाली में जीप की समस्या पुलिस अधीक्षक को बताई की जीप आये दिन खराब रहती है इससे कई अपराधी बच जाते है जीप सही करवाने की मांग की तो पुलिस अधीक्षक ने फौरन गाड़ी सही कराने के आदेश दिये।