मलिन बस्ती 111/1 संतलाल हाता हर्ष नगर में जल निगम निर्माण ईकाई द्वारा स्वीकृत इस्टीमेट सीवर लाइन व पाइप लाइन डाले जाने के सन्दर्भ में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया।
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। हर्ष नगर में लगभग 3000 दलित एवं दुर्बल आय वर्ग के निवासी रहते है हाते को लगभग 27 वर्षो पूर्व पहले मलिन बस्ती क्षेत्र घोषित कर दिया गया था। यह हाता जल संस्थान एवं नगर निगम से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर होने के बाबजूद आज तक सीवर लाइन/वाटर लाइन का अभाव है जिससे यहाँ की महिलाओं एवं व्यक्तियो को शौच एवं पीने के पानी के लिए बाध्य होना पड़ता है। सखी केन्द्र की प्रभावती ने बताया कि निवासियों के बार-बार अनुरोध करने के उपरान्त जल निगम निर्माण ईकाई द्वारा सीवर एवं पानी की समस्या को हल करने हेतु इस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। लेकिन कार्य को प्रारम्भ नही किया जा रहा है। इसीलिए वही की रहने वाली सखी केन्द्र की प्रभावती ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने पहुंची जिससे की जल्द से जल्द समस्या खत्म की जा सके।
Home » मुख्य समाचार » सखी केन्द्र की प्रभावती ने सीवर लाइन व पाइप लाइन डाले जाने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र दिया