कानपुर, महेंद्र कुमार। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिये कानपुर में मोदी मेला का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में किन किन योजनाओं की सौगात जनता को दी इस मेले के माध्यम से दिखाया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले मोदी मेले का उद्घाटन सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी ने फीता काटकर किया। मोदी सरकार के तीन सालों का रिपोर्ट कार्ड इस मेले में देखा जा सकता है। मोदी मेले में केंद्र सरकार की उज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया जैसे कई स्टाल लगाये गये। मेले का उद्घाटन करने पहुंचे कानपुर के सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार जनहित में अनेको योजनाये चला रही है जनता को उसका लाभ कैसे मिल सके इस मेले के माध्यम से बताया गया है। महिला सशक्तिकरण योजना, कौशल विकास योजना, आर्थिक विकास योजना, किसान समृद्धि योजना, डिजिटल इंडिया योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, जन-धन योजना जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में उठाये गये कदम बेमिसाल है। डॉ जोशी ने कहा कि अब कोई भी राजनैतिक पार्टी चंदे के नाम पर दो हजार रुपये से ज्यादा नहीं ले सकेगी। देश के संपन्न लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर अपनी सब्सिडी छोड़ दी जिससे लाखों गरीब लोगों को गैस कनेक्शन दिये जा सके।