Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी सभी विकास खंडों 18 अगस्त तक सम्पन्न होगा

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी सभी विकास खंडों 18 अगस्त तक सम्पन्न होगा

2017.06.03 03 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक 5 जून को
जनपद मुख्यालय 11,12,13 जून को अकबरपुर डिग्री कालेज में जन्म शताब्दी कार्यक्रम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष का आयोजन किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 5 जून को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी/जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं जन सुविधाओं से जनसामान्य को अवगत कराये जाने एवं जनपद स्तरीय तथा विकास खंड स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में स्टाल लगाये जाने संबंधी कार्ययोजना सहित उक्त निर्धारित बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन के अवसर पर उनके विचारों से जन सामान्य को अवगत कराये जाने, उनके सपनो को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से जनसामान्य को परिचित कराने एवं उन प्रयासों में जनपद की व्यापक भागेदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विगत 1 मई 2017 से 25 सितंबर 2017 तक प्रदेश के प्रत्येक जनपद एवं विकास खंड में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी को आयोजित किये जाने हेतु निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जनपद में मुख्यालय एवं विकास खंडों में कार्यक्रम जनपद मुख्यालय में 11,12 व 13 सितंबर को अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में, अकबरपुर विकास खंड में 7, 8 व 9 जून को विकास खंड कार्यालय अकबरपुर में, मैथा में 12,13 व 14 जून को विकास खंड कार्यालय मैथा, सरवनखेड़ा में 21,22 व 23 जून को विकास खंड कार्यालय सरवनखेडा में, डेरापुर में 27,28 व 29 जून को विकास खंड कार्यालय डेरापुर में, झींझक में 5, 6 व 7 जुलाई को विकास खंड कार्यालय झींझक में, अमरौधा में 11, 12 व 13 जुलाई को विकास खंड कार्यालय अमरौधा, मलासा में 19, 20 व 21 जुलाई को विकास खंड मलासा में, सन्दलपुर में 25, 26 व 27 जुलाई को विकास खंड सन्दलपुर में, राजपुर में 2, 3 व 4 अगस्त को विकास खंड कार्यालय राजपुर में इसी प्रकार रसूलाबाद में 16,17 एवं 18 अगस्त को विकास खंड कार्यालय रसूलाबाद में तीन दिवसीय जनपदस्तरीय एवं विकास खड स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के जिला स्तरीय विभागों द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु उन्हें संबंधित विभागों के स्टाल लगवाकर विभाग से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाओं से जनसामान्य को अवगत कराया जायेगा।