बैकर्स की बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर, स्पष्टीकरण प्राप्त करने व अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिलास्तरीय पुनरीक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यांे को निर्देश दिये कि बैकर्स ऋण जमा अनुपात 49 प्रतिशत है जिसे आरबीआई के मानको के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। जिसमें पीएनबी, कैनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, यूको बैक आदि का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है अतः बैकर्स ऋण जमा अनुपात में विशेष ध्यान देकर ऋण जमा अनुपात में वृद्धि लाये। इसके अलावा शाखा प्रबन्धक वसूली पर भी ध्यान दे आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें तथा सरकार की लाभपरक योजनाओं की जानकारी आमजन को देकर उसे लाभांवित कर सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करने में आगे आये। जिलाधिकारी ने बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी की अनुपस्थिति पर गंभीर दिखे। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी जोकि बिना सूचना के मीटिंग से गायब है का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मत्स्य पालन, खादी ग्रामोउद्योग, जिला उद्योग केन्द्र आदि सरकार के कार्यक्रमों के तहत संचालित ऋण योजना को प्रभावी तरीके से पूरा करें। ऋण योजना के संबंध में जो आवेदन पत्र प्राप्त होते है वे किसी भी दशा में लंबित न रहे। समीक्षा के दौरान पाया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत 34 लक्ष्य के अनुरूप 76 प्रेषित आवेदन के सापेक्ष 24 आवेदन स्वीकृत किये गये। बैकर्स अवशेष आवेदनों पर भी नियमानुसार रूचि लेकर कार्य करें। किसान के्रडिट कार्ड, फसली ऋण योजना, के तहत 53880 लक्ष्य के सापेक्ष मार्च 2017 तक कुल 77656 कार्डो का वितरण किया गया तथा रूपये 755.61 करोड के सापेक्ष 755.61 करोड का ऋण वितरण किया गया जो लक्ष्य का 125 प्रतिशत है। किसान क्रेडिट कार्ड का बैंकर्स लक्ष्य लेकर प्रगति लाये तथा आरबीआई व शासन के गाइड लाइंस के अनुरूप कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बैकर्स जनपद के अधिकारी मत्स्य खादी ग्रामोउद्योग, समाज कल्याण, कृषि, उद्योग आदि अधिकारियों से परस्पर सामाजस्य बनाकर लक्ष्य के पूर्ति में आ गया है। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर डीडीओ आरआर मिश्रा, डीडीएम नावार्ड दीपेन्द्र कुमार, पीडी विवेक त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि आरके तिवारी, एलडीएम अगृणी जीपी भारतीय, बनवारी लाल, सौरभ मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीवीओ डा. केएस यादव, दयाराम, अभयराज सिंह, मत्स्य अधिकारी डा. रणजीत सिंह, खादी ग्रामोउद्योग अधिकारी शिवदान सिंह, प्रभात यादव, मनोज कुमार, महिमा मिश्रा आदि भी उपस्थित थे।