कानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष त्रिपाठी पिता स्व० कैलाश त्रिपाठी अपने परिवार पत्नी तारा, बड़ी बेटी 10 भूमिका व पूर्वी 4 वर्ष के साथ रहते थे। वही मकान के निचले स्थल पर बड़ा भाई चिंकी अपने परिवार के साथ रहता है। चिंकी के मुताबिक मनीष की पत्नी करीब दस दिन पहले बच्चों के साथ ननिहाल गयी हुयी थी। वही सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर ऊपर जाकर दराज से देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गयी मनीष कुंडे के सहारे साड़ी से लटका हुआ था। किसी तरह दरवाजा तोड़ कर अन्दर पहुचा व आनन फानन में मनीष को उतारा पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वही सूचना पर पहुंचे गोविन्द नगर थानाध्यक्ष ने शव की जॉच पड़ताल की तो एक सुसाइड नोट मिला जिसमे किसी 13 ब्लाक गोविन्द नगर निवासी मनोज कुमार का जिक्र किया गया है। वही मृतक ने मनोज से कमेटी के रूपये के लेन देन की वजह बतायी थी। मिले हुये सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा है कि मृतक की बीसी कमेटी खुल जाने पर भी मनोज रूपये देने में टालमटोल कर रहा था। रूपये मॉगने पर गाली गलौज व बेईज्जती करता रहता था। जिससे तंग होकर आत्महत्या कर रहा हूँ। पुलिस सुसाइड नोट को आधार मानकर मामले की जॉच में जुटी है।