शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव के समीप गंगा स्नान कर बिठूर से लौट रहे श्रद्धालु की वैन डीसीएम से ओवर टेक करने के दौरान खाई में जा पलटी। वैन में सवार विनोद पुत्र आदराम 40 वर्ष श्याम कली पति सियाराम 45 वर्षीय शैलेश पुत्र विद्याराम 30 वर्ष चिराग पुत्र अखिलेश 14 वर्ष तथा चालक अशरफ पुत्र पप्पू खां सभी श्रद्धालु चित्र भवन इटावा निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। शैलेश ने बताया कि चालक तेजी से चला रहा था। अचानक से एक डीसीएम अज्ञात को ओवर टेक करने के चक्कर में वैन नम्बर यूपी78सीएम1732 अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। मौके पर पहुँचे डायल 100 के कर्मी मोहम्मद समद व बी के दुबे ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली लाकर उनका उपचार कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही डायल 100 इस समय बेहद कारगर साबित हो रही है डायल 100 के कर्मीं अपने फर्ज को बखूबी निभा रहे है। जिसके चलते प्रदेश में हो रही घटनाओं को रोकने की बात की जाये या दुर्घटनाओं में घायलों को बचाने का काम। यूपी डायल 100 से लोगों ने बड़ी राहत महसूस की है। घायल श्याम कली ने जन सामना संवाददाता जितेन्द्र कुमार को बताया कि डायल 100 भगवान का रूप लेकर मदद के लिये सबसे पहले आगे आते है। इससे कई घटनाओं में तो कई लोगों का समय से उपचार हो जाने से जान भी बच जाती है। डायल 100 कर्मीं मोहम्मद समद ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी बड़ी ईमानदारी व मेहनत के साथ निभा रहे है। उनका फर्ज है जनता की सेवा करना।