Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

2017.06.05. 2 ssp jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता । छावनी क्षेत्र के गोलाघाट में छावनी परिषद प्राथमिक पाठशाला व मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मनाया गया। प्राथमिक पाठशाला की प्रधान अध्यापिका रीता सामवेदी ने बच्चों को जानकारी दी कि आज कल प्रदूषण बहुत ही बढ़ता जा रहा है। उसका कारण है कि जंगलों को काटा जा रहा है। हमें पेंड़ों को कटने से रोकना होगा। अगर हमें प्रदूषण से बचना है तो हमें एक पौधा जरुर लगाना होगा व उस पौधे की सुरक्षा भी करनी होगी, तभी हम प्रदूषण से बच सकते है। हम सब का एक ही नारा हरा भरा व स्वच्छ रहे पर्यावरण हमारा । पेड़ लगाओ बेटी बचाओ का नारा लिया गया। प्राथमिक पाठशाला के पढ़ने वालों बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर पर्यावरण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 2017.06.05. 3 ssp jitendra1छावनी परिषद के प्राथमिक पाठशाला के पर्यावरण कार्यक्रम के मौके पर प्रधानाध्यापिका रीता सामवेदी, सहायक अध्यापिका प्रीती भटनागर, रश्मि शर्मा, अर्चना मिश्रा, निशांत यादव, सौरभ सिंह, संध्या मिश्रा हिना, तबस्सुम समस्त स्टाफ रहा। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन के कानपुर नगर प्रभारी विनोद वर्मा व कानपुर नगर प्रशासनिक अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने पर्यावरण के प्रति स्कूली बच्चों एवं गोलाघाट की जनता को जागरूक किया। संस्था के छावनी विधानसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र बाल्मीकि ने गोलाघाट में अपने व पत्नी के नाम से पौधारोपण किया । बच्चों के नाम की नेम प्लेट लगवा कर बच्चों को पर्यावरण के विषय में जागरूकता का कार्यक्रम किया । जितेन्द्र बाल्मीकि ने कविता के अनुसार भी पर्यावरण जागरूक किया।
इस मौके पर कविता सुनाई गई-
आओ मिलकर पौधे लगाये
पर्यावरण को बचाये
हमने मिलकर ठाना है
पर्यावरण को बचाना है
आओ मिलकर पौधे लगाये
पर्यावरण को बचाये
हमें अगर आक्सीजन पाना है
पौधे जरुर लगाना है
आओ मिलकर पौधे लगाये
पर्यावरण को बचाये
मत समझो इनको पेड़
ये जीवन देते है हमे अनमोल
आओ मिलकर पौधे लगाये
पर्यावरण को बचाये
जीवन हमें पाना है
पौधे हमे जरुर लगाना है
आओ मिलकर पौधे लगाये
पर्यावरण को बचाये
इस कार्यक्रम के मौके पर विनोद वर्मा, प्रकाश वर्मा, जितेन्द्र बाल्मीकि, शहनाज, ममता, किशवरी बेगम, रीता देवी, विजय सिंह, राहुल अवस्थी रहे। बच्चों में मनीषा, सोनम, पूजा, परी, हिमांशी, माही, साक्षी, सृष्टि आदि मौजूद रहे।