Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी जागरूकता रैली निकाली

वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी जागरूकता रैली निकाली

2017.06.06. 2 ssp gstकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सबका साथ सबके विकास के लिये यह आवश्यक है कि व्यापारियों को कर अदा करने में कोई कठिनाई न हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारत सरकार ने जी एस टी यानी आसान कर प्रणाली जो देश के आर्थिक विकास में नई दिशा देगा। शासन ने व्यापारियों की सुविधाओं के लिए 1 जून से 15 जून तक जी एस टी में रजिस्टेशन हेतु पुनः खोला है, अतः इस सुनहरे अवसर का व्यापारियों को लाभ उठाना चाहिए। उक्त उदेश्यों की पूर्ति हेतु वाणिज्य कर विभाग द्वारा 20 किलोमीटर की रैली का आयोजन किया गया, रैली को मण्डलायुक्त ने अपने कैम्प कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली चुन्नी गंज, हर्ष नगर, बढ़ा चौराहा, फूलबाग, घंटाघर, ट्रांसपोर्ट नगर, किदवई नगर, गोविन्द नगर, फजल गंज, जरीब चौराहा, गुमटी गुरुद्वारा, 80 फिट रोड, बेनाझाबर, मोतीझील, गोल चौराहा, रावतपुर स्टेशन, गुरदेव पैलेस चैराहा होती हुई वाणिज्य कर कार्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर मण्डलायुक्त ने बताया कि जी एस टी पर 150 से अधिक सेमिनार हो चुके हैं इस संबंध में व्यापरियों की सुविधाओं के लिए विशेषज्ञ भी नामित किये गए हैं जो व्यापारियों की आने वाली कठिनाइयों को दूर करेंगे। उन्होंने बताया कि व्यापारी घर बैठे टैक्स भर सकेंगे, रिटर्न दाखिल कर सकेंगे, एक ही पोर्टल पर सारा काम निपटा लेंगे। पोर्टल काwww.gst.gov.in पर लाॅग आन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश में आर्थिक वृद्धि होगी, वस्तुओं की कीमतों में गिरावट होगी, रिकार्ड रखने में आसानी होगी और सबसे अधिक लाभ व्यापारियो को होगा कि वह पूरा समय अपने व्यापार को बढ़ाने में लगा सकेंगे। इसके साथ ही कई प्रकार के टैक्सों से मुक्ति मिल जायेगी और सरकारी दफ्तरों की भाग दौड़ से भी मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।