Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर्ष हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग

हर्ष हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद महानगर के पदाधिकारियों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की शिवमोंगा कर्नाटक में मुस्लिम जेहादियों द्वारा नृसंग हत्या किये जाने पर रोष प्रकट किया है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम सौंपा गया। जिसमें हत्यारों को फांसी देने एवं पीड़ित परिवारी को एक करोड़ रूपए का मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बजरंग दल संयोजक महानगर नितिन चौहान के नेतृत्व में एक ज्ञापन केंद्रीय गृहमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें हर्ष हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने, हत्या में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने, मृतक के परिजनों को एक करोड़ रूपए और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, देश भर में संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले विश्व हिंदू परिषद व बजंरग दल पदाधिकारियों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने, जिहादियों को आर्थिक मदम करने वाले राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त सभी संगठों के लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में राजीव शर्मा, दिनेश भारद्वाज, रमाकांत पचौरी, कप्तान सिंह, अनिल उपाध्याय, अंकित उपाध्याय आदि रहे।