रसूलाबाद तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी व सीडीओ ने 250 से अधिक फरियादियों को सुना, मौके पर समस्याओं का हुआ निस्तारण
सबका साथ सबका विकास पुस्तक पाकर फरियादी प्रसन्न दिखे
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम का शुभारंभ अकबरपुर विकास खंड के प्रांगढ़ में 7 जून से, संबंधित विभाग के अधिकारी तैयारी पूरी रखेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह की देखरेख में तहसील रसूलाबाद में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी, सीडीओ ने तहसील में 250 से अधिक फरियादियो ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया। मौके पर 22 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। अवशेष शिकायतों को तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष प्रार्थना पत्र के व्यक्तिगत रूचि लेकर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण करे। तहसील समाधान दिवस पर 85 प्रतिशत राजस्व के मामले पाये जाने पर जिसमें अधिकांश जमीन से संबंधित है। जिलाधिकारी गंभीर दिखे उन्होंने तहसील रसूलाबाद सहित सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे राजस्व संबंधी भूमिधर का संक्रमणीय तालाब पर कब्जा, पट्टे पर कब्जा, दोबारा कब्जा कर लेना, लेखपाल ने अधिक भूमि नाप दी आदि छोटे छोटे मामले है जिनको रूचि लेकर निस्तारण करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तहसील ब्लाक स्तर, जिलास्तर के अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 9 बजे से 11 बजे बैठकर अधिक से अधिक फरियादियों को सुने और समय से निस्तारण करे। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे लेखपालो के कार्यो पर ध्यान रखे तथा समय समय पर उनके कार्यो की समीक्षा करते रहे। उन्होंने कहा कि आंधी से जो बिजली के खंभे गिर गये है या तार टूट गये है, खेतों में पेड टूट गये है उनकी लेखपाल सूची बनाकर दे दे ताकि उसे अधिशाषी अभियंता विद्युत तत्काल ठीक करायें इसके अलावा अधिशाषी अभियंता विद्युत जो लोग कटिया से विद्युत का उपयोग कर रहे है उनसे मिलकर उन्हें नया कनेक्शन देकर विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार कराये। इसी प्रकार टूटे हुये पेडों को वनविभाग से अनुमति लेकर किसान पेडों को कटवा दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कहा कि जिला स्तर व तहसील समाधान दिवसों में अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक फरियादियों की शिकायतें सुने और मौके पर निराकरण कराये। समाधान दिवस पर बिजली, जिला पूर्ति कार्यालय, खराब हैण्डपंप, बरासत आदि के संबंधित अधिक शिकायतें आ रही है जो किसी भी दशा में ठीक नही है। संबंधित अधिकारी गंभीर होकर समस्याओं के निस्तारण में तेजी लायें। एसडीएम, तहसीलदार, अवैध कब्जा, बरासत आदि के मामलों को अभियान चलाकर निस्तारित करें। तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने पहाड़ीपुर की एक महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसका नाम अभी तक बरासत में दर्ज नही है। इसी प्रकार चैबेपुर के 6 महिलाओं ने संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र दिया कि आग लगने से उनके घर खाक हो गये थे परन्तु अभी तक आर्थिक सहायता नही मिली। जोत गांव से दो महिलाओं ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी मां अंधी है जिसका एक दबंग किस्म का व्यक्ति दबंगई दिखाकर छेडखानी करता है जिस पर डीएम ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिये कि गंभीर प्रकरणों में तत्काल जांच कर विधी के अनुसार कार्यवाही करें। इन्द्रानगर पहाड़ीपुर की एक महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है विधवा पेंशन की जरूरत है। इसी प्रकार कछपुरवा के एक विकलांग व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसे भी विकलांग पेंशन दिलायी जाये इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। गहलौं गांव के एक महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए फरियाद की कि उसका जेठ शराब, गांजा पीकर आता है घर में मारपीट, गाली गलौज करता है तथा घर से निकालने की धमकी देता है। इस पर सीओ को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर जांच कर प्रकरण का निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में 7,8 व 9 जून से अकबरपुर विकास खंड में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी कार्यक्रम है अतः स्वास्थ्य, डीआरडीए, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, कृषि, नेडा, पशुपालन, मत्स्य, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी बीडीओ अकबरपुर व डीडीओ से सम्पर्क कर तैयारी पूरी कर ले क्योकि 7 जून को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी कार्यक्रम का जनपद में शुभारंभ है। यह कार्यक्रम सभी विकास खंडों सहित जिलास्तर पर भी में निर्धारित तिथियों में तीन-तीन दिन के लिए समारोह के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अतः अन्य विकास खंड के बीडीओ भी अपनी तैयारी पूरी कर ले। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के केन्द्र सरकार के तीन साल की प्रमुख योजना व प्रदेश सरकार के बढ़े फैसले सबका साथ सबका विकास पुस्तक फरियादी व अधिकारियों ने पाकर प्रसंन्नता जाहिर की। तहसील के ईद गिर्द भी सबका साथ सबका विकास पुस्तिका भी लोगों ने प्राप्त की। इस मौके पर एसडीएम राजीव पाण्डेय , तहसीलदार संदीप केला, पीडी विवेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. केके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, विकलांग कल्याण अधिकारी, डीआईओएस प्रेमप्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, जल निगम आदि सहित सीओ महेन्द्र पाल सिंह, डीएसओ, बीएसए, रसूलाबाद बीडीओ, ईओ रसूलाबाद, एडी सूचना आदि अधिकारी मौजूद रहे।