एवी इंफोटेक के कौशल विकास केन्द्र में छः दिवसीय कार्यशाला में जीवन विद्या से रूबरू हुए 40 प्रशिक्षु इंजीनियरिंग प्रोफेसर्स ने रखी संम्बन्धों के विज्ञान की विषय वस्तु
कानपुर, जन सामना संवाददाता। अस्तित्व की सभी इकाईयां स्वयं में व्यवस्थित हैं और इन सभी के बीच एक व्यवस्थित नियमों के तहत सम्बन्धों का निर्वहन होता है। इसी को सम्बन्धों का विज्ञान कहा जाता है। जिसे जीवन विद्या के नाम से जाना जाता है। गत रविवार को शहर के कल्याणपुर स्थित एवी इंफोटेक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण केन्द्र के 40 प्रशिक्षुओं ने सम्बन्धों के विज्ञान को विस्तृत रूप से समझा। इसी सम्बन्धों के विज्ञान की विषय वस्तु को छः दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से सभी प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया। इंजीनियरिंग प्रोफेसर मनीष तिवारी द्वारा कार्यशाला में विस्तार से जीवन विद्या की विषय वस्तु रखी गई। इस दौरान प्रोफेसर पंकज सिंह, आईआईटी कानपुर के सतीश अवस्थी, असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता तिवारी, इंजीनियर शैलेन्द्र मौर्य ने सम्बन्धों के विज्ञान से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। एवी इंफोटेक पीएमकेवीवाय के एमडी आलोक कुमार ने कहा कि यह वर्कशाॅप जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इससे मानव जीवन ही नहीं अपितु सम्पूर्ण अस्तित्व के साथ एक दूसरे के सम्बन्ध को गहराई से जाना जा सकता है। एकेडमिक हेड व वर्कशाॅप काॅर्डिनेटर पंकज कुमार सिंह, सेन्टर हेड शेखर पाण्डे, हितेश कुमार, ट्रेनर पारूल खाल्खो, राहुल सैनी, बबलू आदि मौजूद रहे।