कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में माह का पहला तहसील दिवस जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। डी0एम0 के सख्त तेवरों के चलते अधिकारी पसीना पोंछते नजर आये। तहसील दिवस में जिलास्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। फरियादियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाइन लगवा कर उन्हें हाल में प्रवेश दिया गया। एस0एस0पी0 डी0आई0जी0 सोनिया सिंह ने अपना सख्त रूख कायम रखा। जिससे पुलिस अधिकारी फरियादियों को समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देकर लौटाते नजर आये। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी अधिकारी पैसा मांगता है तो उसकी चुपचाप रिकार्डिंग कर लें या हमें सूचित करें। जाॅच के बाद सख्त कार्यवाही होगी। तहसील दिवस सभागार में मिट्टी का तेल लेकर आत्मदाह को पहुंची महिला की तेल की बोतल छीनने के बाद डी0आई0जी0 सोनिया सिंह ने उसकी व्यथा सुनी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को जाॅंच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये। मुन्नीलाल प्रजापति की शिकायत पर पी0डी0 को तुरन्त सूखापुर गाॅव भेजकर प्रधानमंत्री आवास व शौचालय वितरण में की गई अनियमितता की रिपोर्ट मांगी, आरोप है कि पात्रों को नजरअंदाज कर अपात्रों को लाभ दिया गया है। तहसील दिवस में कुल 183 शिकायतें प्रार्थनापत्रआये जिनमें 20 शिकायतों का तुरन्त निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद देवेंन्द्र सिंह भोले, अपर जिलाधिकारी(एल0ए0) उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव, सी0ओ0 राजेश पाण्डेय तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य आदि लोगों ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं।