Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मामूली बात पर पड़ोसियों ने महिला को पीटा

मामूली बात पर पड़ोसियों ने महिला को पीटा

ऊँचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र व गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज में मामूली बात पर पड़ोसियों ने एक महिला को पीट पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बताते चलें कि गुरुवार की शाम मतीनगंज निवासिनी अंसरी बेगम 45 वर्ष का पड़ोस के ही कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसियों ने महिला को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से ऊँचाहार सीएचसी भिजवाया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल महिला सीएचसी आई थी, जिसका इलाज किया जा रहा है।कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Reported by: Pawan Kumar Gupta